कोरोना के मेघालय में सोमवार को 29 नए केस पाए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3034 हो गई.
कोरोना के मेघालय में 29 नए केस पाए गए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3034 हुई: 7 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. भारत में अबतक कुल 41 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना के 90,633 नए मरीज सामने आए और 1065 लोगों की मौतें हो गई. हालांकि देश में 8,62,320 कोविड-19 मरीज अब भी सक्रिय हैं. जबकि 31,80,866 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
कोरोना के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा को 22 मार्च से बंद कर दी गई थी. लेकिन अब 169 दिन बाद आज से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है. रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत मेट्रो में तैयारियों का निगरानी करने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा जिसके तहत आज सबसे पहले येलो लाइन जो कि समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के रूट पर चलती है, उसे खोल दिया गया है. मेट्रो को फिलहाल दो शिफ्टों में 8 घन्टे के लिये चलाया जायेगा. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान हताशा में लाइन्सवुमन को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हालांकि यूएस ओपन से बाहर होने के बाद जोकोविच ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है.