7th Pay Commission: योगी सरकार अपने 14 लाख कर्मचारियों को देगी बंपर बोनस, दिवाली होगी धमाकेदार
रुपया (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: दिवाली (Diwali 2019) के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. सूबे की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने मंगलवार को अपने 14 लाख कर्मचारियों के लिए 30 दिन के बोनस की घोषणा की. इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि यह दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिल जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार ने नॉन-गजेटेड अधिकारियों के लिए बोनस के साथ-साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते को भी मंजूरी दी है. इसके तहत राज्य कर्मचारियों को 30 दिनों के लिए बोनस मिलेगा. यह राशि 7000 रुपये तक होगी. इससे राज्य सरकार के खजाने पर 668 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

राज्य सरकार द्वारा 15 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों में कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्रा‌विधिक शिक्षण संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इसके तहत 47,600 से 1,51,100 रुपये के मैट्रिक्स स्तर और अघोषित वेतनमान में ग्रेड वेतन 4800 रुपये पर कार्यरत नॉन-गजेटेड कर्मचारियों को फायदा होगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो बोनस की 75 फीसदी राशि जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) और 25 प्रतिशत कैश भुगतान किया जाएगा. यह भी पढ़े- 7th Pay Commission: दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, टियर 1 और 2 शहरों में इतना मिलेगा महंगाई भत्‍ता

इससे पहले, केंद्र सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को पिछले हफ्ते महंगाई भत्ते/महंगाई राहत को 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया. इस नई घोषणा के तहत, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन सालाना 540 रुपये से 4320 रुपये के बीच बढ जाएगा. जिससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों एवं 65 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा.