7th Pay Commission: मोदी सरकार जल्द सरकारी कर्मचारियों को दे सकती है बड़ी सौगात, बढ़ जाएगी सैलरी
रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मोदी सरकार जल्द ही अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के लागू होने के बाद अब केंद्र सरकारी कर्मचारियों के बेसिक सैलरी (Basic Salary) में बढ़ोतरी की योजना तैयार कर रही है. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों को इसका फायदा कब से मिलेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार गंभीरता से सरकारी कर्मचारियों के बेसिक सैलरी में इजाफे की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते या नवंबर खत्म होने से पहले सरकार इसका ऐलान कर सकती है. यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप होगा. इसके लागू होने से देशभर में कार्यरत लाखों सरकारी कर्मचारियों का वेतन आठ हजार रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी अपन मूल वेतन यानि बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की मांग कर रहे है. वर्तमान समय में कर्मचारियों को कम से कम 18 हजार रुपये बेसिक सैलरी के तौर पर दी जाती है. इसके अलावा अन्य भत्ते अलग से दिए जाते है. कर्मचारियों का कहना है कि मौजूदा वेतन संरचना (Salary Structure) उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए नाकाफी है.

हालांकि केंद्र सरकार ने पिछले महीनें मंहगाई भत्ता 17 फीसदी बढ़ाकर 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा पहुंचाया. एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली पर तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया. इससे पहले सरकारी कर्मचारियों के डीए में 2-3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाती थी. लेकिन इस बार डीए पांच प्रतिशत बढ़ाया गया.