नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) से पहले झारखंड (Jharkhand) के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने इस सप्ताह की शुरुआत में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए महंगाई भत्ता (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. राज्य सरकार ने यह डीए में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार की है. इसके साथ सूबे में कार्यरत लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए वर्तमान में 12 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार ने डीए को एक साथ 5 फीसदी बढ़ाया है. इससे सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 564 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इससे पहले भत्ते में 2 से 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी.
राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार सरकार के कर्मियों को एक जनवरी 2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतनमान (सातवें केंद्रीय वेतनमान) में एक जुलाई, 2019 के प्रभाव से महंगाई भत्ते की दरों में पांच प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी है.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग बस कुछ ही दिनों में झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. ऐसे में इस साल के खत्म होने से पहले राज्य में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. साल 2014 में पहली बार राज्य में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी सत्ता पर काबिज है.