चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) की दर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा की. डीए में यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी. बढ़े हुए डीए में एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी 2021 से देय डीए भी शामिल होगा.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस कदम से करीब 2.85 लाख कर्मचारियों और 2.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. यह भी पढ़े: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया
इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर हर महीने 210 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.