7th Pay Commission: शानदार वेतन के साथ होगा अद्भुत करियर! भारतीय रेलवे में जॉब की 149 भर्तियां शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Twitter)

7th Pay Commission:  सातवें वेतन आयोग प्रणाली के तहत भारतीय रेलवे के में बड़ी संख्या में रिक्रूटमेंट्स हैं, इसके कारण सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि हुई है. सातवें वेतन आयोग प्रणाली के कारण प्राइवेट जॉब के मुकाबले सरकारी नौकरियों को ज्यादा सैलरी मिल रही हैं. पश्चिम रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने इंट्रेस्टेड उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर और डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंट्रेस्टेड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर 15 अक्टूबर, 2019 को अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन जमा कर दें.

अधिसूचना के अनुसार, जूनियर इंजीनियर के 141 पद और डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट के 8 पद हैं. सभी पद सातवें वेतन आयोग प्रणाली के अंतर्गत आते हैं. बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर, 2019 से शुरू हो चुकी है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:

पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग या B.Sc. की तीन साल की डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. या फिर उनके पास दोनों स्ट्रीम में में से सिविल इंजीनियरिंग की बेसिक डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या इंस्टीटयूट से होनी चाहिए.

मैकेनिकल पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्यूफैक्चरिंग, मेक्ट्रोनिक्स, औद्योगिक, मशीनिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन कंट्रोल, टूल्स एंड मशीनिंग, टूल्स एंड डाय मेकिंग, ऑटोमोबाइल या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होना चाहिए.

इलेक्ट्रिकल पद के लिए उम्मीदवारों के पास तीन साल का डिप्लोमा (ए) मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए या फिर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इन तीनों की बेसिक इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में हुआ इजाफा, मिलेगा 5,300 रुपये तक का लाभ, 26 महीने के बकाया एरियर्स का होगा भुगतान

सिग्नल और टेलीकॉम पदों के लिए उम्मीदवारों को इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology), संचार इंजीनियरिंग (Communication Engineering),कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए.