7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में चार फीसदी का इजाफा किया है. साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief) में भी चार फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू मानी जाएगी. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी DA की सौगात, फिटमेंट फैक्टर पर कब होगा फैसला?
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने का एरियर भी देगी. क्योंकि डीए और डीआर में हुई बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू मानी जाएगी. इसलिए कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का बढ़ा हुआ डीए एरियर के रूप में मिलेगा. यानी कमर्चारियों की मार्च की सैलरी बढ़कर आएगी. बता दें कि सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. यह बढ़ोतरी पहले छह महीने जनवरी से जून 2023 के लिए की गई है.
कर्मचारियों को मिलेगा दो महीने का एरियर
सरकार इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने का एरियर देगी. जनवरी और फरवरी का बढ़ा हुआ डीए एरियर के रूप में मिलेगा. यानी कमर्चारियों की मार्च की सैलरी बढ़कर आएगी. इसमें बढ़े हुए डीए के साथ-साथ दो महीनों का डीए एरियर भी जुड़कर आएगा.
इतनी बढ़ी सैलरी
सैलरी का स्ट्रक्चर आप इस तरह समझ मान लीजिए कि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है. अगर 38 फीसदी के हिसाब से देखें, तो डीए 6,840 रुपये बनता है. वहीं, अगर 42 फीसदी के हिसाब से देखें, तो ये 7,560 रुपये बनेगा. यानी कर्मचारी की सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
वहीं अधिकतम बेसिक-पे के हिसाब से देखा जाए, तो 56,000 रुपये के आधार पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपये बनता है. इसमें चार फीसदी की बढ़ोत्तरी के हिसाब से देखा जाए, तो ये बढ़कर 23,520 रुपये हो जाएगा. इस तरह सैलरी में 2,240 रुपये का इजाफा होगा.
जून के बाद फिर होगा DA में इजाफा
डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए हुई है. सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है.