विशाखापत्तनम: केमिकल फैक्ट्री में दोबारा गैस लीक होने की खबर, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची, NDRF के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू : 7 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. वहीं भारत के लिए एक खुश खबर भी है, विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आपको यह भी बता दें कि विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इन सबके बीच पूरी दुनिया इस महामारी के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योध्याओं का आज दुनिया सम्मान कर रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सुबह 9 बजे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
आपको यह भी बता दें कि विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार सुबह की है. जिसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार हालत अभी भी नियंत्रण में नहीं है. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं भारत के लिए एक खुश खबर भी है, विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आज दो फ़्लाइट से 350 लोगो की वतन वापसी होगी. करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान में फिलहाल 64 उड़ानों और कुछ नौसैनिक पोत के जरिए लोगों को वापस पाने की तैयारी गई है.
एक हफ्ते में 64 उड़ानों के जरिए देश के 10 सूबों में 14.5 हजार से अधिक भारतीय वापस लौटेंगे. सबसे ज़्यादा 15 फ्लाइटें केरल पहुंचेंगी, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु के लिए 11 प्रत्येक, तेलंगाना 7 और गुजरात 5 उड़ानें पहुंचेंगी.