Coronavirus Updates: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 734 नए मामले, 5 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 734 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,63,014 हो गए.
ठाणे (महाराष्ट्र) ,26 फरवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोविड-19 (COVID-19) के 734 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,63,014 हो गए. अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये सभी नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि वायरस से पांच और लोगों की मौत के बाद, जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,256 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.38 प्रतिशत हैं.
अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,51,455 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 95.61 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 5,303 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: तेलंगाना में 1 मार्च से 55 लाख लोगों को दी जाएगी कोविड वैक्सीन
इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 45,838 मामले सामने आए हैं और वायरस से 1,204 लोगों की मौत हुई है.