कोरोना का कहर: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात 7 RPF के जवान पाए गए COVID-19 पॉजिटिव

कोरोना वायरस (Coronavirus disease) महामारी से लड़ने वाले फ्रंट लाइन के योद्धा लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. लोगों की जानमाल की रक्षा करने वाले कई योद्धा अब तक करोना की चपेट में आ चुके हैं. ताज रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात 7 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मियों का COVID19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं लगभग 100 कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. इससे पहले दिल्ली के रेल भवन का एक और कर्मचारी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके साथ ही दो सप्ताह के भीतर भारतीय रेल मुख्यालय में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. कोरोना वायरस की चपेट में आरपीएफ के जवान ही नहीं बल्कि पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान भी आ रहे हैं.

कोरोना वायरस I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

कोरोना वायरस (Coronavirus disease) महामारी से लड़ने वाले फ्रंट लाइन के योद्धा लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. लोगों की जानमाल की रक्षा करने वाले कई योद्धा अब तक करोना की चपेट में आ चुके हैं. ताज रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात 7 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मियों का COVID19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं लगभग 100 कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. इससे पहले दिल्ली के रेल भवन का एक और कर्मचारी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके साथ ही दो सप्ताह के भीतर भारतीय रेल मुख्यालय में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. कोरोना वायरस की चपेट में आरपीएफ के जवान ही नहीं बल्कि पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान भी आ रहे हैं.

वहीं अगर पंजाब राज्य की बात करें तो 21 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 2,081 हो गया है. वहीं अब तक राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 40 लोगों की मौत हुई है. जिसमें अमृतसर में अब तक कुल 329 मामले, जालंधर में 220, लुधियाना में 173, तरन तारन में 154 और गुरदासपुर में 132 मामले सामने आ चुके हैं.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि देश के भीतर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आए और 24 घंटों के अंदर 154 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना के कारण अब तक 4,021 लोग दम तोड़ चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,38,845 तक पहुंच गई है.

Share Now

\