दिल्ली में एक दिन में यानी शुक्रवार को सबसे ज्यादा 7,178 कोरोना के मामले पाए गए
दिल्ली: एक दिन में सबसे ज्यादा 7,178 कोरोना के मामले पाए गए: 6 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनिया में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है, लेकिन अब भी संक्रमित मामले सामनें आ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6715 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 66 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5,289 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 4,16,653 लोग राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3,71,155 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय 38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है. 6,769 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत होगी. यह मीटिंग सुबह 9.30 बजे चुशूल यानि की भारत की तरफ में शुरू होगी. इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं चारा घोटाले के चार अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. दुमका ट्रेजरी मामले में लालू आधी सजा काट चुके हैं. इस मामले में अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा.