दिसपुर: असम (Assam) के गोलाघाट जिले में गुरुवार शाम जहरीली शराब पीने से चाय के बागान में काम करने वाले मृतक मजदूरों की संख्य 66 पहुंच गई है. वहीं कुछ अन्य लोगों का इलाज जिले के अलग- अलग अस्पतालों में चला रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंदुकलपा बोरदोलोई और देब बोरा के रूप में हुई है, जो चाय बागान के पास ही देसी शराब की भट्टी चलाते थे. वहीं पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. डीएसपी (DCP) पार्थ प्रतीम सैकिया ने बताया, 'हमने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़े: जहरीली शराब कांड का गुनहगार सरदार हरदेव पुलिस के हत्थे चढ़ा, यूपी-उत्तराखंड में अब तक 116 लोगों की मौत
सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने जांच के लिए दिया आदेश
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इन मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपर असम मंडल आयुक्त जूली सोनोवाल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और एक महीने के भीतर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. सोनोवाल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और विधायक मृणाल सैकिया को घटनास्थल का दौरा करने को कहा है
बता दें कि गोलाघाट जिले में स्तिथ सालमारा चाय बागान के मजूदरों ने गुरुवार शाम वेतन मिलने के बाद एक दुकान से शराब खरीदी थी, जिसे पीते ही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. अगले 12 घंटे में आठ अन्य लोगों की मौत की खबर आई, जो अब बढ़कर 66 पर पहुंच गई है. (भाषा इनपुट)