महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे के भीतर आए 6,364 नए केस, 198 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने केंद्र और राज्य सरकारों के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना के मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर देश की बात करें तो सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 3 जुलाई तक COVID-19 के मरीजों की संख्या देश में 6,25,544 हो गई है. सबसे अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र के ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो, पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 6,364 COVID19 के नए मामले सामने आए हैं. इसकी साथ एक दिन में 198 मौतें हुईं हैं. पूरे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 1,92,990 हो गई है. जिसमें 1,04,687 डिस्चार्ज, 79,911 सक्रिय मामले और 8,376 मौतें शामिल हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने केंद्र और राज्य सरकारों के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना के मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर देश की बात करें तो सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 3 जुलाई तक COVID-19 के मरीजों की संख्या देश में 6,25,544 हो गई है. सबसे अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र के ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो, पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 6,364 COVID19 के नए मामले सामने आए हैं. इसकी साथ एक दिन में 198 मौतें हुईं हैं. पूरे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 1,92,990 हो गई है. जिसमें 1,04,687 डिस्चार्ज, 79,911 सक्रिय मामले और 8,376 मौतें शामिल हैं.

वहीं राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी एरिया धारावी (Dharavi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही धारावी में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2 हजार 3 सौ 9 हो गई है. इनमें 84 लोगों की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र के अन्य जिलों के मुकाबले मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं. यह भी पढ़ें:- Corona Update: भारत में Covid-19 की रिकवरी रेट 60.73% हुई, 24 घंटे के भीतर आए 20 हजार 903 नए मामले.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 20,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाला अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि देश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस से जहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 18,213 हो गया है. कुल 3,79,891 लोगों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोविड-19 रोगियों में रिकवरी दर 60.72 प्रतिशत है.

Share Now

\