MP: रीवा में बोरवेल से बाहर निकाला गया 6 साल का बच्चा, 45 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो

बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बच्चे को 45 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया है मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर में खेत में गेहूं की कटाई के बीच खेल रहा छह साल का मयंक खुले पड़े बोरवेल में गिर गया था. मयंक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य के लिए अभियान चलाया गया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को मयंक मनिका गांव में खेत में खेल रहा था. उसके परिजन गेहूं की कटाई में लगे थे, तभी वह खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए. बोरवेल के समानांतर जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदा गया.

बच्चा लगभग 60 फुट की गहराई पर था और उसके समानांतर गड्ढा खोदा गया. इसके साथ ही बच्चे तक ऑक्सीजन की सप्लाई भी की जा रही थी और उसकी हरकतों पर भी नजर रखी जा रही थी. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने राहत और बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न की. हालांकि अब बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है.