सिलीगुड़ी (Siliguri) में रेलवे ट्रैक पर 6 गिद्धों (Vulture) के ट्रेन की चपेट में आकर मरने का मामला सामने आया है. ये गिद्ध रेलवे ट्रैक पर मरी हुई गाय का मांस खाने में इतना व्यस्त थे कि उन्हें आती हुई ट्रेन का अंदाजा नहीं हुआ और उनकी ट्रेन से मौत हो गई. खबरों के मुताबिक 1 फरवरी की रात को एक गाय ट्रेन के नीचे आ गई और गाय का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा. ट्रैक पर पड़े शव को गिद्धों ने खाना शुरू कर दिया और उसी वक्त ट्रेन आ गई और सारे गिद्ध ट्रेन की चपेट में आ गए.
गाय के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. गिद्धों और गाय के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले की जानकारी दार्जीलिंग वाइल्डलाइफ डिविजन (Darjeeling Wildlife Division) के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ने दी.
यह भी पढ़ें: कुत्ते का बच्चा समझकर लाया घर, जब असलियत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन
West Bengal: According to DFO, Darjeeling Wildlife Division, 6 vultures were run over by a train last night while they were feeding on a cow carcass lying on the train track in Sukna, Siliguri pic.twitter.com/tQCcSyAA1Q
— ANI (@ANI) February 2, 2019
भारत में गिद्धों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है, यह वन विभाग के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. वो दिन दूर नहीं जब भारत से गिद्धों की प्रजाति विलुप्त हो जाएगी. गिद्धों को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से काफी कोशिशे की जा रही हैं लेकिन उनकी सारी कोशिशों पर पानी फिर जा रहा है.