तेलंगाना-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

तेलंगाना (Telangana) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीमा क्षेत्र में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 6 नक्सली मारे गए (6 Naxals killed). भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) के एसपी सुनील दत्त ने कहा "ऑपरेशन अभी भी जारी है, हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं."

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

तेलंगाना (Telangana) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीमा क्षेत्र में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 6 नक्सली मारे गए. भद्राद्री कोठागुडेम (Bhadradri Kothagudem) के एसपी सुनील दत्त ने कहा "ऑपरेशन अभी भी जारी है, हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं." Jammu-Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ CRPF ने साझा अभियान चलाया जिसमें, छह नक्सली मारे गए है. वहीं मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई तेलंगाना ग्रे हाउंड्स और नक्सलियों के बीच हुई. पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए जाने के कुछ ही घंटों बाद यह घटना सामने आई है.

जिले में नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए गए थे. पीटीआई (PTI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, नक्सली जिले में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं, क्योंकि अब वे अबुजमाड़ और बस्तर क्षेत्रों में स्थानीय लोगों का समर्थन खो रहे हैं.

करीब एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अरनपुर थाना क्षेत्र के गोंडेरास गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान 6 लाख रुपए की इनामी 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया गया था. हाल ही में बलरामपुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सली साजिश को नाकाम किया था. सामरी थाना के चुनचुना और पुनदाग इलाके से पुलिस ने 7 आईईडी बरामद किए गए थे.

Share Now

\