भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले सप्ताह 6 जून 2025 तक रेपो दर में कटौती के बाद छह बैंकों ने अपनी बेंचमार्क उधार दरों में कटौती की है. आरबीआई द्वारा रेपो दर में कटौती के अनुरूप, इनमें से अधिकांश बैंकों ने अपने रेपो दर-लिंक्ड ऋणों (Repo Rate-Linked Loans) की दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की है. इनमें से कुछ ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में भी 10-20% तक की कटौती की है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में कटौती की (Bank Of Baroda Lending Rate Cut)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती के अनुरूप रेपो दर से जुड़ी अपनी बेंचमार्क उधार दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है, कि आरबीआई द्वारा नीतिगत रेपो दर में कटौती के अनुरूप, बैंक ने 7 जून 2025 से अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 50 आधार अंकों की कटौती की है. बैंक ऑफ बड़ौदा का आरएलएलआर अब 8.15% से शुरू होता है.
एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरों में कटौती (HDFC Bank Lending Rate Cut)
एचडीएफसी बैंक ने सभी अवधियों में अपने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की है. इस कटौती का लाभ उन उधारकर्ताओं को मिलेगा जिनके लोन एमसीएलआर से जुड़े हैं. नई एमसीएलआर दर 7 जून 2025 से लागू होगी. इस कटौती के साथ एचडीएफसी बैंक अब ओवरनाइट लेंडिंग रेट (Overnight Lending Rate) और एक महीने की दरों पर 8.9% ब्याज ले रहा है. बैंक की तीन महीने की दर घटकर 8.95% हो गई है, जबकि छह महीने और एक साल की दर अब 9.05% है.
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक दो साल और तीन साल की अवधि के लोन पर 9.1% ब्याज दर वसूल रहा है. एचडीएफसी बैंक अगले महीने से रेपो रेट से जुड़े लोन पर ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती कर सकता है और इसका लाभ ग्राहकों को दे सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि पिछली दो बार रेपो रेट में कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक ने अगले महीने से रेपो रेट से जुड़े लोन की दरों में तुरंत कटौती कर दी थी.
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में कटौती (Punjab National Bank Lending Rate Cut)
पंजाब नेशनल बैंक ने भी 9 जून 2025 से आरआरएलआर में 50 आधार अंकों तक की कटौती की है. बैंक का होम लोन अब 7.45% से शुरू होता है, जबकि व्हीकल लोन 7.8% प्रति वर्ष से शुरू होता है.
यूको बैंक की ब्याज दरों में कटौती (UCO Bank Lending Rate Cut)
यूको बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर घटा दिया है. संशोधित दरें 10 जून 2025 से प्रभावी होंगी. इसने एक महीने की एमसीएलआर को घटाकर 8.35% और ओवरनाइट लेंडिंग रेट को घटाकर 8.15% कर दिया है. इसके अलावा, यूको बैंक ने तीन महीने की एमसीएलआर को घटाकर 8.5% और छह महीने की एमसीएलआर को घटाकर 8.8% कर दिया है. बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को घटाकर 9% कर दिया है. यूको बैंक ने आरआरएलआर को भी 50 बीपीएस घटाकर 8.3% कर दिया है, जो 9 जून 2025 से प्रभावी होगा.
बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में कटौती (Bank Of India Lending Rate Cut)
बैंक ऑफ इंडिया ने आरआरएलआर में 50 आधार अंकों की कटौती की है. बैंक अब 8.35% से शुरू होने वाले आरआरएलआर लोन की पेशकश कर रहा है. संशोधित दरें 6 जून 2025 से प्रभावी होगी.
करूर वैश्य बैंक की ब्याज दरों में कटौती (Karur Vysya Bank Lending Rate Cut)
करूर वैश्य बैंक ने छह महीने के लिए एमसीएलआर-लिंक्ड लोन दर को 10 बीपीएस घटाकर 9.8% कर दिया है. इसने 1 साल के एमसीएलआर लोन को भी 20 आधार अंकों से घटाकर 9.8% कर दिया है. इसकी संशोधित दरें 7 जून 2025 से प्रभावी होगी.











QuickLY