कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने आम नागरिक पर चलाई गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती: 5 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
केन्द्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्यों के वास्ते इन दो राज्यों के लिए 1813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है. आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव होना है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर इलाके में सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है.
केन्द्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्यों के वास्ते इन दो राज्यों के लिए 1813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.
वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन का ऐलान तो चूका है लेकिन चुनाव से ठीक पहले दोनों राजनीतिक पार्टियां आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर अलग-अलग राय रखने लगी हैं. शिवसेना अध्यक्ष के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव होना है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का 3 जिलों से नामांकन खारिज होने के बाद वैभव गहलोत की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वैभव गहलोत के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वोटरों को दिल्ली रोड के एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर इलाके में सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है. जिसके चलते किसान सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा दिए जाने के साथ सरकारी नौकरी भी मांग रहे हैं. किसानों की मांग के चलते 10 दिन पहले पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान 41 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.