गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को योग दिवस (Yoga Day) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट को लेकर उन पर हमला बोला और कहा यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है. दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज किया और कहा कि यह ‘न्यू इंडिया’ (New India) है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘न्यू इंडिया.’ उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट के बाद अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा.
21 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: राहुल गांधी के सेना के जवान और कुत्तों के योग वाले ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है
Yoga Day 2019 LIVE: दुनियाभर में मनाया जा रहा 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आज 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस (Yoga Diwas) बहुत ही जोश के साथ मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के सुझाव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करके पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया. दुनिया भर के कई देशों में लोग स्वस्थ रहने के लिए योग करते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत भारत की पहल के चलते हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के बाद सिर्फ तीन महीने के अंदर इसके आयोजन का ऐलान कर दिया था.
महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को यह ऐलान किया कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवसके रूप में मनाया जाएगा. जिसके बाद दुनिया भर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाते हैं. इस बार की थीम की बात करें तो इस बार पर्यावरण के लिए योग (Yoga for Climate Action) है.