कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया : 5 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार बस कुछ ही देर में बड़ा फैसला ले सकता है. कश्मीर (Kashmir) के ज्यादातर इलाकों में रविवार रात से कर्फ्यू लगाया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा (Mobile Internet Services) को बंद कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार बस कुछ ही देर में बड़ा फैसला ले सकता है. कश्मीर (Kashmir) के ज्यादातर इलाकों में रविवार रात से कर्फ्यू लगाया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा (Mobile Internet Services) को बंद कर दिया गया है. हर स्थिति से निपटने के लिए राज्य में 35 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, सभी शैक्षणिक संस्थान भी अब बंद रहेंगे.
कश्मीर घाटी में कड़े प्रतिबंध के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार तड़के से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं पाकिस्तान ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कश्मीर मसले पर हस्तक्षेप करने की अपील की है. उधर, गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में कल सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
उधर, जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव और आतंकी खतरों के संबंध में खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को प्रदेश की अपनी यात्रा समाप्त किए जाने के सरकार द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद गृहमंत्री अमित ने रविवार को नई दिल्ली में सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और प्रदेश के हालात का जायजा लिया.