नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कांग्रेस की न्याय योजना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया को निजी राय बताते हुये चुनाव आयोग से कहा था कि इसे नीति आयोग की प्रतिक्रिया नहीं माना जाए.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के रैलियों और रोड शो करके वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पीएम मोदी शुक्रवार को तीन आम सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम की दो आम सभा उत्तर प्रदेश में और एक उत्तराखंड में होगी. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दोपहर 12 बजे और सहारनपुर में दोपहर दो बजे तथा उत्तराखंड के देहरादून में दोपहर 3.40 बजे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सहारनपुर में 11 अप्रैल को अमरोहा में 18 अप्रैल को मतदान है.
वहीं ममता बनर्जी असम में चुनाव अभियान शुरू करेंगे. जबकि गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. रोड शो के रूट में बदलाव किया गया है. प्रियंका गांधी अब दुधेश्वर नाथ मंदिर नहीं जाएंगी. रोड शो अब घंटाघर शहीद भगत सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. रमतेराम रोड से होकर मालीवाड़ा से पुराने बस अड्डे पर स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर समापन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र में होंगे, जहां पुणे के स्थानीय कॉलेज में छात्रों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद चंद्रपुर और वर्धा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगें.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.