नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कांग्रेस की न्याय योजना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया को निजी राय बताते हुये चुनाव आयोग से कहा था कि इसे नीति आयोग की प्रतिक्रिया नहीं माना जाए.
https://hindi.latestly.com/india/education/upsc-civil-service-exam-2018-topper-kanishk-kataria-179355.html
ओडिशा असेंबली चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 4 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट
UPSC final exam results: Kanishak Kataria secures all India rank 1. AIR 5 Srushti Jayant Deshmukh topper among women. pic.twitter.com/CIhcMUEcXm— ANI (@ANI) April 5, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के राजनीतिक माहौल के बीच बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह समेत थियेटर और आर्ट से जुड़ी 600 से ज्यादा हस्तियों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की है. सभी हस्तियों ने एक पत्र लिख कर लोगों से कहा है- ‘‘वोट डाल कर बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें." इन हस्तियों में अमोल पालेकर, नसीरूद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, एमके रैना और उषा गांगुली जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउंड से चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर सेना के जवान को सुरक्षा नहीं मिलेगी तो कौन मां अपने बेटे को सीमा पर भेजेगी. आपके घोषणा पत्र को लानत है. यह पाप है. जान दांव पर लगाने वाले हमारे सैनिकों का हौसला तोड़ने का काम कांग्रेस कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का हाथ आतंकियों के साथ है. सेना के जवानों की सुरक्षा जरूरी है.
लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. इसका ऐलान उन्होंने पार्ट को पत्र लिखकर किया है. बता दें कि बीजेपी ने अभी तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
पीएम मोदी ने सहारनपुर रैली में कहा कि कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में जो लिखा है उसका मतलब ये निकलता है कि बेटियों के साथ राक्षसी अपराध करने वालों को भी अब जमानत मिल जाएगी. जो दहेज के कारण बहु को जिंदा जला देते हैं, क्या ऐसे राक्षसों को जमानत मिलनी चाहिए?
PM Modi in Saharanpur on Congress manifesto: Congress ne apne dhakosla patra mein jo likha hai uska matlab ye nikalta hai ki betiyon ke sath rakshasi aprad karnewalon ko bhi ab bail mil jayegi. Jo dahej ke karan bahu ko zinda jala dete hain,kya aise rakshaso ko bail milni chaiye? pic.twitter.com/hl8KhufZRA— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2019
PM Modi in Saharanpur: Yahan toh boti boti karne wale sahab bhi hain, aur Congress ke Shehzaade ke bade khaas hain. Vo boti boti kehte hain hum beti beti ke samman aur surkasha ki baat karte hain pic.twitter.com/XoMR7m8VGv— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2019
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से धीरेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया.
Congress has announced Dhirender Pratap Singh as its candidate from Shrawasti. #LokSabhaElections2019— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पीएम मोदी अमरोहा में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यहां विपक्ष को जमकर घेरा. पीएम ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर चलना होगा. कुछ लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, अलग-अलग जातियों के नाम पर खाई पैदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों के स्वार्थ को आप समझिए.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के रैलियों और रोड शो करके वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पीएम मोदी शुक्रवार को तीन आम सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम की दो आम सभा उत्तर प्रदेश में और एक उत्तराखंड में होगी. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दोपहर 12 बजे और सहारनपुर में दोपहर दो बजे तथा उत्तराखंड के देहरादून में दोपहर 3.40 बजे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सहारनपुर में 11 अप्रैल को अमरोहा में 18 अप्रैल को मतदान है.
वहीं ममता बनर्जी असम में चुनाव अभियान शुरू करेंगे. जबकि गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. रोड शो के रूट में बदलाव किया गया है. प्रियंका गांधी अब दुधेश्वर नाथ मंदिर नहीं जाएंगी. रोड शो अब घंटाघर शहीद भगत सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. रमतेराम रोड से होकर मालीवाड़ा से पुराने बस अड्डे पर स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर समापन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र में होंगे, जहां पुणे के स्थानीय कॉलेज में छात्रों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद चंद्रपुर और वर्धा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगें.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.