भारत में 1,49,855 करोड़ रुपये की 5जी स्पेक्ट्रम बोलियां, रिलायंस जियो आगे
(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 29 जुलाई : 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में शुक्रवार को 23 दौर के बाद 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां देखी गईं. सरकार ने कहा कि बोलियां शनिवार को भी जारी रहेंगी. 5जी एयरवेव के लिए बोली लगाने वालों में रिलायंस जियो सबसे आगे है. इसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और एक गौतम अडानी की कंपनी हैं.

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, तीसरे दिन (गुरुवार) को कुल बोली 1,49,623 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. वैष्णव ने कहा कि चल रही 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से संकेत मिलता है कि देश के दूरसंचार उद्योग ने 5जी प्रगति में एक लंबा सफर तय किया है. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में जीत पर जेपी नड्डा बोले, राज्य सरकार के कामकाज पर जनता ने मोहर लगाई

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, भारत जहां 5जी युग की तैयारी कर रहा है, 5जी क्षमताओं वाले स्मार्टफोन का स्थापित आधार देश में 5 करोड़ को पार कर गया है.