COVID-19: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 594 डॉक्टरों की गई जान, सर्वाधिक मौतें दिल्ली से
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अभी तक 594 डॉक्टर अभी जान गवां चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा दिल्ली में 107 डॉक्टरों की मौत हुई.
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. मौत के आंकड़ों में भी मामूली गिरावट आई है, लेकिन ये अभी भी दिल दहलाने वाले हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में पहली लहर के मुकाबले कई गुना अधिक तबाही मचाई है. देशभर में कई डॉक्टर्स और हेल्थवर्कर्स भी इसका शिकार हुए. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में अब तक 594 डॉक्टरों की मौत हुई है. COVID-19 Test At Home: घर पर ऐसे करें कोरोना वायरस टेस्ट, परीक्षण के दौरान रखें इन बातों का ख्याल.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अभी तक 594 डॉक्टर अभी जान गवां चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा दिल्ली में 107 डॉक्टरों की मौत हुई. IMA ने बताया कि दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा ज्यादा रहा. यह देश के आंकड़ों का लगभग 45 प्रतिशत है.
बिहार में कोरोना से अब तक 96 डॉक्टर अपनी जान गवां चुके हैं. उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 67 है. वहीं राजस्थान में 43, झारखंड में 39, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 32 और गुजरात में 31, महाराष्ट्र में 17, मध्य प्रदेश में 16 डॉक्टरों की जान गई है.
IMA ने कहा कि पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से COVID-19 से लड़ते हुए अब तक लगभग 1,300 डॉक्टरों की मौत हो गई है.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी काफी ज्यादा हैं. इस बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने चिंता बढ़ा दी है. कई राज्य ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.