Coronavirus Update: आगरा में पिछले 24 घंटों में 56 नए मामले दर्ज, अब तक जिले में 107 संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

आगरा, 30 अगस्त: आगरा में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 (Covid-19) के 56 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि यहां सप्ताहांत पर 55 घंटे का लॉकडाउन भी रहा है. यहां मामले बढ़ने के चलते जिला प्रशासन सख्ती से सप्ताहांत के लॉकडाउन को लागू कर रहा है. वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि वे बिना काम के बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन करें. जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने चेतावनी भी दी है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुमार्ना लगाया जाएगा.

वहीं सरकारी कार्यालयों पर इसका सबसे बुरा असर हो रहा है. 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 के लिए जारी दिशा-निर्देशों से ऐसे संकेत मिले हैं कि जिला अधिकारी 15 सितंबर से ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोलने की अनुमति दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: इजरायल में सामने आए COVID-19 के एक हजार 465 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों में आकड़ा 113,465

आगरा जिले में अब तक कोविड के 2,772 मामले सामने आ चुके हैं और 107 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. यहां वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 363 है. जिले में अब तक 1,12,713 नमूने एकत्र किए गए हैं. यहां रिकवरी दर 83.04 फीसदी है.