COVID-19: गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख व सीएमओ समेत 50 अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गाजियाबाद, 27 अप्रैल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. यह भी पढ़ें : COVID-19: पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर हुई बात, प्रधानमंत्री ने अमेरिका के मदद के लिए कहा धन्यवाद

जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने पीटीआई- को बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.