छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 6 जवान शहीद
विस्फोट में शहीद हुए 6 जवान (Photo Credits: Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों  के हमलें में छह सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए है. रविवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया. जिसमें छह जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ हैं. जानकारी के अनुसार धमाके के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की और फिर हथियार लूटकर जंगल में भाग गए.

बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा, "दंतेवाड़ा जिले के किंरदुल थाना क्षेत्र के चोलनार के पास नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट किया. इसकी चपेट में जीप सवार जिला पुलिस के सात जवान आ गए. इनमें से पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए, वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं."

उन्होंने कहा, "घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है. इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्त तेज कर दी गई है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस की टीमें तलाशी के लिए रवाना की गई है. शहीद जवानों के शवों को वाहन से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है."

उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना तेज था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और जमीन पर दस फीट का गहरा गड्ढा हो गया.

आईजी सिन्हा ने कहा कि किरंदुल से चोलनार के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य का अवलोकन और सुरक्षा देने पुलिस की टीम रवाना हुई थी. वाहन के पुल के करीब पहुंचते ही नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट कर दिया. विस्फोट इतना तेज था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

गौरतलब है कि दो दिनों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बचेली दंतेवाड़ा में विकास यात्रा के तहत जनसभा करने वाले हैं. इसके पहले ही नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम देते हुए अपनी धमकी जता दी है. वारदात को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री की सभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.