Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, कार की ट्रक से टक्कर में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत; VIDEO
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हुई है. ये सभी किसी शादी समारोह से गाड़ी में वापस लौट रहे थे. तभी तड़के करीब 4 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार की स्पीड तेज होने की वजह से संतुलन खोने की वजह से एक ट्रक से जा टक्कराई. जिसके बाद कार में चीख पुकार मच गई. सड़क जाते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने सभी के साहव को बरामद कर पोस्ट मार्टम केलिए भेज घटना की जांच में जुट गिया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल आ पहुंचे. फिलहाल अस्पताल के बाहर परिजनों की भीड़ लगी हुई है. अपने को खोने को लेकर लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. फिलाहल परिजनों को शव को सौंपने को लेकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में 5 की मौत, 4 लोग जख्मी (Watch Video)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
सैफई मेडिकल कॉलेज सभी पीजी कर रहे थे:
जानकारी के अनुसार ये सभी डॉक्टर्स पीजी कर रहे थे. जिन डॉक्टरों की मौत हुई है, उनमें डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की पहचान हुई है.