Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बारात से लौट रही बोलेरो व बस में हुई टक्कर में 5 की मौत हुई है. वहीं हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को लिए भजे दिया है. वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और प्रशासन को घायलों को तत्काल इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिया है.
हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बोलेरो और बस के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई है कि दोनों गाड़ियों के पच्खाड़े उड़ गए हैं. लेकिन हादसे में दोनों गाडियों में बोलेरो को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. दोनों गाड़ियां बरात से लौट रही थी. यह भी पढ़े: Aligarh Road Accident: यूपी के अलीगढ़ में सड़क हादसा, ट्रक और डबल डेकर बस के बीच भीषण टक्कर में 5 की मौत, 15 जख्मी
यूपी में भीषण सड़क हादसा:
मामले में हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया, कि थाना मल्लावां से यह सूचना मिली की गोराई चौराहे के पास एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी. इसी बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर एक बस से टकरा गई. टक्कर भीषण होने की वजह से पांच लोगों की जान गई है.