झारखंड में गुरुवार को COVID-19 के 58 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 447 है.
झारखंड में COVID-19 के 58 नए केस: 4 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.43 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,039 नए मामले सामने आए और 110 मौतें हुईं.देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,07,77,284 जिसमें 1,60,057 सक्रिय मामले, 1,04,62,631 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,54,596 मौतें शामिल हैं.
ब्रिटेन की बात करें तो वहां कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. कोरोना के आकडे लगातार बढ़ रहे है. ब्रिटेन में कोरोना का कुल मामलों की संख्या 38 लाख 71 हजार 825 हो गई है. वहीं, इस महामारी की वजह से 1 लाख 9 हजार 335 लोगों की जान जा चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. जिसके बाद धुप निकलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.