झारखंड में गुरुवार को COVID-19 के 58 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 447 है.
Jharkhand reports 58 new #COVID19 and 64 recoveries today.
Total cases 1,18,897
Total recoveries 1,17,373
Death toll 1077
Active cases 447 pic.twitter.com/omYecFVOnI— ANI (@ANI) February 4, 2021
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हुई.
#WATCH Himachal Pradesh: Shimla received fresh snowfall today. pic.twitter.com/hN068OIbym— ANI (@ANI) February 4, 2021
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार का ट्रेंड विपक्ष को कुचलना रहा है. उनके मौलिक अधिकारों की हत्या करना. पिछले विधानसभा चुनाव में अमित शाह जी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था. योगी जी जब आसनसोल में सभा करने आना चाहते थे तो उन्होंने हेलिकॉप्टर उतारने की इजाज़त नहीं दी
ममता बनर्जी की सरकार का ट्रेंड विपक्ष को कुचलना रहा है। उनके मौलिक अधिकारों की हत्या करना। पिछले विधानसभा चुनाव में अमित शाह जी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था। योगी जी जब आसनसोल में सभा करने आना चाहते थे तो उन्होंने हेलिकॉप्टर उतारने की इजाज़त नहीं दी: कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा pic.twitter.com/djNKuQbc46— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
Delhi CM Arvind Kejriwal to chair a cabinet meeting tomorrow.
(File photo) pic.twitter.com/zB64miwCR6— ANI (@ANI) February 4, 2021
किसान आंदोलन पर पंचायत, राकेश टिकैत बोले- हम पूरे देश में जाएंगे.
हम सभी जगह जाएंगे, पूरे देश में जाएंगे। 7 फरवरी को दादरी, हरियाणा में पंचायत है: किसान नेता राकेश टिकैत, आंदोलन को लेकर पंचायतों पर #FarmersProtest pic.twitter.com/DHlSLdzoiZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
उत्तराखंड सरकार ने 8 फरवरी से राज्य में 6-11 कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.
Uttarakhand Govt issues directions as classes for students of std 6-11 resumes in the state from 8th February. #COVID19 Standard Operating Procedure (SOP) to be followed. pic.twitter.com/DDVhbAOaa8— ANI (@ANI) February 4, 2021
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 16 फरवरी को बसंत पंचमी को नरेंद्र नगर राजदरबार में तय होगी. श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 11 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी.
मथुरा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई.
#WATCH मथुरा में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। pic.twitter.com/EWWdXLpo4X— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2021
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 474 नए मामले सामने आए. इस दौरान 470 मरीज डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मौत हुई.
Karnataka reports 474 new #COVID19 cases, 470 discharges and 2 deaths today.
Total cases 9,41,070
Total discharges 9,22,907
Death toll 12,227
Active cases 5917 pic.twitter.com/kwtfUPA575— ANI (@ANI) February 4, 2021
Karnataka: Chief minister BS Yediyurappa received President Ram Nath Kovind upon his arrival in Bengaluru.
The President is visiting Karnataka & Andhra Pradesh from Feb 4-7th. During his visit, he will also address the valedictory function of the #AeroIndia2021 on February 5th. pic.twitter.com/ISlo2q7Pe6— ANI (@ANI) February 4, 2021
दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.43 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,039 नए मामले सामने आए और 110 मौतें हुईं.देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,07,77,284 जिसमें 1,60,057 सक्रिय मामले, 1,04,62,631 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,54,596 मौतें शामिल हैं.
ब्रिटेन की बात करें तो वहां कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. कोरोना के आकडे लगातार बढ़ रहे है. ब्रिटेन में कोरोना का कुल मामलों की संख्या 38 लाख 71 हजार 825 हो गई है. वहीं, इस महामारी की वजह से 1 लाख 9 हजार 335 लोगों की जान जा चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. जिसके बाद धुप निकलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.