श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashir) में धारा 370 हटाने जाने के बाद से ही 4G इंटरनेट सेवा 4G Mobile Internet Services) पर पाबंदी लगी थी. जिस सेवा को शुरू करने को लेकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ ही कई नेता मोदी सरकार से मांग कर रहे थे. क्योंकि जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाये जाने के बाद मानों जैसे लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लग गया है. ऐसे में सरकार लोगों की जिंदगी पटरी पर लाने के लिए करीब 18 महीने बाद जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहलकरने के बारे में फैसला लिया है.
हालांकि, जनवरी 2020 में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था. वहीं, उधमपुर और गांदरबल में 16 अगस्त 2020 से हाई स्पीड इंटरनेट सेवाल बहाल जरूर की गई लेकिन यह ट्रायल बेसिस पर थी. जो कि आज भी चल रही है, लेकिन अब पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवाल को बहाल किया जा रहा है. बिजली और सूचना के प्रमुख सचिव रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही है. पहले की तरह अब लोगों को 4G इंटरनेट सेवा मिलेगी. यह भी पढ़े: 4G Internet to start in Kashmir: एक साल बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बहाल होगी 4जी इंटरनेट सेवा, 15 अगस्त के बाद हटेगा बैन
4G mobile internet services being restored in entire J&K: Rohit Kansal, J&K Principal Secretary (Power & Information). pic.twitter.com/8dIWkbL1JK
— ANI (@ANI) February 5, 2021
बता दें कि जम्मू- कश्मीर में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त 2019 से बंद की गई थी. ये कदम सरकार द्वारा आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद उठाया गया था. फिलहाल, लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार ने यह फैसला लिया है.