COVID-19 Update in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 498 नए मामले, मृतक संख्या 10 हजार के पार

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,23,497 हो गई। वहीं, 65 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या 10 हजार के पार चली गई।

कोविड वार्ड (Photo Credits: PTI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 11 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,23,497 हो गई. वहीं, 65 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या 10 हजार के पार चली गई.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 65 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,056 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update in Karnataka: कोविड-19 के 11,042 नए मामले दर्ज, 194 की मौत

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,12,900 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,220 है.

Share Now

\