VIDEO: तेज आवाज करनेवाले 440 साइलेंसरों को रोड रोलर से रौंदा, नागपुर पुलिस की कार्रवाई, वीडियो आया सामने
Credit-(@HumNagpurkar,@airnews_nagpur

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर शहर में शोर शराबा करनेवाले  बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़नेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान संविधान चौक पर पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में साइलेंसरों को नष्ट किया गया. नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंगल और सीनियर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में 440 साइलेंसरों को जब्त करके उन्हें रोड रोलर से नष्ट किया गया.

पिछले कुछ दिनों से पुलिस आयुक्त ने बुलेट में लगे साइलेंसरों को लेकर एक मुहीम छेडी है, जिसके कारण 5 दिनों में 500 से ज्यादा साइलेंसरों को जब्त किया गया और इन्हें संविधान चौक पर रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया. इस दौरान पुलिस आयुक्त खुद मौके पर मौजूद थे. बता दें की पिछले कई वर्षो से इन तेज आवाज वाले साइलेंसरों से नागरिकों को परेशानी हो रही थी. कई बार इसको लेकर शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंच रही थी. जिसके कारण शहर के विभिन्न परिसरों से वाहन चालकों पर कार्रवाई कर इन साइलेंसरों को जब्त किया गया था. संविधान चौक में इस कार्रवाई को देखने के लिए काफी लोग मौजूद थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @HumNagpurkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर के गांधीबाग परिसर में खुलेआम चाक़ू से दो भाईयों पर हमला, दोनों की मौत, भयावह वीडियो आया सामने

पुलिस ने की मॉडिफाइड साइलेंसरों पर कार्रवाई

साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज से घबरा जाते है लोग

देखने में आया है की कुछ वर्षों में बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. सड़क से जाते समय कई बार ये युवा इम्प्रेशन मारने के लिए साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालते है, जिसके कारण लोग अचानक डर जाते है. अचानक डरने कि वजह से कई बार हादसे की संभावना भी बढ़ जाती है. इसको देखते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक ने शहर के सभी दस सर्किलों में इस अभियान चलाने के निर्देश दिए थे.

5 लेकर 9 जनवरी तक किए 440 साइलेंसर जब्त

नागपुर पुलिस ने 5 से लेकर 9 जनवरी तक पटाखे जैसी आवाज वाले 440 साइलेंसर जब्त किए. इन्हें नष्ट किया गया और इन वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया. इनमें से कई वाहन अब भी पुलिस के पास जमा है. बताया जा रहा है की पुलिस ने 440 वाहन चालकों से करीब 3 लाख 97 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया है.इस मौके पर सह पुलिस आयुक्त निसार तम्बोली, पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक, सहायक आयुक्त कल्पना बाविस्कर, पुलिस निरीक्षक और प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित थे. तिलक विद्यालय, धंतोली के छात्र भी इस कार्रवाई को देखने के लिए मौजूद थे.

कहां कहां कितनी कार्रवाई

ट्रैफिक सर्किल के अनुसार साइलेंसर बदलकर पटाखे फोड़ने वाले बुलेट चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अंतर्गत एमआईडीसी- 42, सोनेगांव- 40, सीताबर्डी- 52, सदर- 71, कॉटन मार्केट- 37, लकड़गंज- 31, अजानी 36, सक्करदरा- 39, इंदौरा- 33 और कामठी सर्कल के अंतर्गत 59 वाहनों पर कार्रवाई की गई.