Molestation in Indigo Flight: दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में महिला से बैड टच, राजस्थान निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
(Photo : X)

Molestation in Indigo Flight: दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ के आरोप में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान राजस्थान के रहने वाले राजेश शर्मा के रूप में हुई है. अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि वह फ्लाइट में खिड़की वाली सीट पर सो रही थी. इस दौरान पीछे की सीट पर बैठे आरोपी ने उसे अनुचित तरीके से छुआ. महिला की शिकायत पर, फ्लाइट के मीना मंबक्कम एयरपोर्ट (चेन्नई) पर लैंड करने के बाद एयरलाइन स्टाफ की मदद से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश शर्मा एक सेल्स एग्जीक्यूटिव है और चेन्नई में लंबे समय से रह रहा है. महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह खिड़की वाली सीट पर सो रही थी, तो पीछे की खिड़की वाली सीट पर बैठे आरोपी ने उसे अशोभनीय तरीके से छुआ है.

ये भी पढें: दिल्ली कस्टम्स के अधिकारियों की कार्रवाई, IGI एयरपोर्ट पर महिला यात्री से iPhone 16 Pro Max के 26 मोबाइल जब्त

शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.