27 जनवरी: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की शाम 4 युवकों ने दोस्त को गोली मार दी. फिर चाकू से हमला किया और गला रेतने की भी कोशिश की, जिसका खौफनाक CCTV फुटेज सामने आया है. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित और सभी आरोपी दोस्त हैं. वे सभी साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और चारों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया.
CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. चार आरोपियों के नाम - बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम हैं। वहीं पीड़ित का नाम समीर अहमद है.
दिल्ली के 'पाताललोक' नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सामने आया एक और दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज... @DelhiPolice @CPDelhihttps://t.co/44JwQroU0c pic.twitter.com/V82fRhTVyP
— Arvind ojha (@arvindojha) January 27, 2024
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाजार लगा हुआ है. दुकानों पर लोग खड़े हैं. हर तरफ भीड़ है. अचानक अफरा-तफरी मच जाती है. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. चार आरोपी समीर के पीछे गली में भाग रहे हैं. आरोपियों में से एक स्कूटी से समीर का पीछा करता है. कुछ दूर जाकर आरोपी समीर को पकड़ लेते हैं. वे पहले समीर को गोली मारते हैं, जिससे वह नीचे गिर जाता है.
इसके बाद 2 आरोपी चाकू से समीर पर हमला करते हैं. एक शख्स समीर के पेट पर कई वार करता है, जिससे वह जमीन पर गिर जाता है. तभी दूसरा आरोपी गर्दन पर वार करता है. वारदात को अंजाम जेने के बाद चारों आरोपी मौके से भाग जाते हैं. पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307, 34 और ऑर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं बुरी तरह घायल समीर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.