बिहार में राजद प्रत्याशी के 4 निजी सुरक्षाकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार शंभू सिंह के चार निजी सुरक्षा गार्ड को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 3 रायफल और एक पिस्तौल बरामद की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फरपुर, 22 मार्च : बिहार के मुजफ्फरपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार शंभू सिंह के चार निजी सुरक्षा गार्ड को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 3 रायफल और एक पिस्तौल बरामद की है. पुलिस अब जब्त हथियार की मजिस्ट्रेट से भी जांच कर सत्यापन करा रही है. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर अहियापुर से चार लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास से पुलिस ने 3 रायफल और एक पिस्तौल बरामद की है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि इसका लाइसेंस है और जम्मू काश्मीर का है. इसके बाद दूसरे राज्य का लाइसेंस होने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इसका पता लगा रही है कि जब्त हथियार का ऑल इंडिया परमिट है या सिर्फ जम्मू कश्मीर में ही मान्य है. इधर, पुलिस को यह पता चला है कि उक्त चारों राजद प्रत्याशी शंभू सिंह के निजी सुरक्षा गार्ड हैं. मुजफ्फरपुर नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. यह भी पढ़ें : 60 km में होगा सिर्फ एक टोल प्लाजा, बाकि 3 महीनों में किए जाएंगे बंद, स्थानीय लोगों को मिलेगा पास: केंद्र

उन्होंने बताया कि अहियापुर थाना में प्रत्याशी शंभू सिंह सहित गिरफ्तार चारों सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, राजद प्रत्याशी शंभू सिंह ने इसे विरोधियों की चाल बताते हुए कहा कि ये सभी समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी हमें परेशान करने के लिए ऐसी चाल चल रहे हैं.

Share Now

\