जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के तंगधार में सेना के जवान बर्फीले तूफान में घिरे, खोज और राहत का अभियान जारी, 3 जवान लापता : 3 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
3 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं. सोमवार को जहां कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे हुए थे. वहीं पार्टी की जीत के लिए आज पीएम मोदी झारखंड पहुंचेंगे. जहां वे सुबह 11बजे खूंटी में अपनी एक रैली को संबोधित करेंगे. अपने इस रैली को खत्म कर वे दूसरी रैली के लिए जमशेदपुर रवाना हो जाएंगे. जहां पर वे लोगों को संबोधित करेंगे. जिनके बारे में कहा जा रहा हैं कि पीएम मोदी अपनी दूसरी रैली को खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव हो रहा हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं. वहीं दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर का को लेकर बड़ी खबर है. चांद की सतह पर इस साल सितंबर में दुर्घटनाग्रस्त हुए चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ढूंढ निकाला है. इसको लेकर मंगलवार सुबह नासा ने अपने लूनर रेकॉन्सेन्स ऑर्बिटर (एलआरओ) द्वारा ली गई एक तस्वीर जारी किया है, जिसमें विक्रम लैंडर से प्रभावित जगह नजर आ रही है.