जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में रविवार को विस्फोट होने की खबर है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
3 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में विस्फोट, कोई हताहत नहीं
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से एक बार फिर ठंड लोगो पर अपना कहर बरसा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाके प्रचंड बर्फबारी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से एक बार फिर ठंड लोगो पर अपना कहर बरसा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाके प्रचंड बर्फबारी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सड़कों पर तीन से पांच फीट ऊंची बर्फ की मोटी परत जमा है. उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं. कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मार्च के पहले हफ्ते में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके भी कांप रहे हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा में एनकाउंटर का तीसरा दिन है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक इरादे नेस्तनाबूद करते कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया गया है.
सुरक्षाबलों के जवानों को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर के दो आतंकियों ढेर कर दिया.