जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में रविवार को विस्फोट होने की खबर है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
J&K Police: A blast has been reported from Awantipora in Pulwama district. Police are ascertaining facts at the spot. No loss of life or any injury has been reported. pic.twitter.com/ofg79bkyeQ— ANI (@ANI) March 3, 2019
भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) जल्द से जल्द कॉकपिट में लौटना चाहते हैं. अभिनंदन ने वायुसेना के अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वह यथाशीघ्र कॉकपिट में लौटना चाहते हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. वायुसेना के पायलट अभिनंदन का दो दिनों से दिल्ली (Delhi) के एक सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह यथाशीघ्र विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं. बहरहाल, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष राव भामरे (Subhash Rao Bhamre) रविवार को सैन्य अस्पताल पहुंचे और अभिनंदन का हालचाल जाना.
भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) जल्द से जल्द कॉकपिट में लौटना चाहते हैं. अभिनंदन ने वायुसेना के अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वह यथाशीघ्र कॉकपिट में लौटना चाहते हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. वायुसेना के पायलट अभिनंदन का दो दिनों से दिल्ली (Delhi) के एक सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह यथाशीघ्र विमान उड़ाना शुरू करना चाहते हैं. बहरहाल, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष राव भामरे (Subhash Rao Bhamre) रविवार को सैन्य अस्पताल पहुंचे और अभिनंदन का हालचाल जाना.
पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादी शिविर पर हमले के केंद्र के दावे पर विपक्ष द्वारा सबूत मांगे जाने के बीच केंद्रीय मंत्री एस. एस. अहलुवालिया (S. S. Ahluwalia) ने कहा है कि इस हमले का उद्देश्य मानवीय क्षति पहुंचाना नहीं बल्कि एक संदेश देना था कि भारत (India) दुश्मन के क्षेत्र में अंदर दूर तक घुसकर प्रहार कर सकता है. अहलुवालिया ने कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी सरकारी प्रवक्ता ने हवाई हमले के हताहतों पर कोई आंकड़ा दिया है. बल्कि यह तो भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया ही था जहां मारे गए आतंकवादियों की अपुष्ट संख्या की चर्चा हो रही थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत (India) बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वह पारस्परिक बराबर कर या फिर कम से कम एक मामूली कर चाहते हैं. ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए कहा, "भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. वे हम पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं." ट्रंप ने इस दौरान भारत जैसे देशों के साथ घरेलू, वैश्विक और द्विपक्षीय संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. ट्रंप ने अमेरिकी मोटरसाइकिल (Motorcycle) हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए कहा, "जब हम भारत को मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उस पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाता है, लेकिन जब भारत हमें मोटरसाइकिल का निर्यात करता है तो हम कुछ भी शुल्क नहीं लगाते हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत (India) बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वह पारस्परिक बराबर कर या फिर कम से कम एक मामूली कर चाहते हैं. ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए कहा, "भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. वे हम पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं." ट्रंप ने इस दौरान भारत जैसे देशों के साथ घरेलू, वैश्विक और द्विपक्षीय संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. ट्रंप ने अमेरिकी मोटरसाइकिल (Motorcycle) हर्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए कहा, "जब हम भारत को मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उस पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाता है, लेकिन जब भारत हमें मोटरसाइकिल का निर्यात करता है तो हम कुछ भी शुल्क नहीं लगाते हैं."
भारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. वह अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति द्वारा शुरू किए गए ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे. संगठन के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मिग-21 बाइसन (MiG-21 Bison) के पायलट वर्धमान ने 27 फरवरी को हवाई लड़ाई में पाकिस्तानी वायु सेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था. इसके बाद मिग के दुर्घटनाग्रस्त होने के बीच वर्धमान सुरक्षित विमान से बाहर निकल गए थे.
खूंखार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मसूद अजहर इस्लामाबाद (Islamabad) के अस्पताल में दो मार्च को मरा था. सैनिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. हालांकि मसूद अजहर की मौत की पुष्टि की जानी बाकी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की अनुमति के बाद ही मसूद अजहर की मौत की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
हंदवाड़ा एनकाउंटर : ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है, अंतिम खोज जारी है. हमने आतंकवादियों के 2 शव बरामद किए हैं, उनकी पहचान पता की जा रही है. लंबे समय तक ओपी का कारण भारी नागरिक आबादी के साथ कठिन इलाका है. हमने 3 सीआरपीएफ और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान को खो दिया है.
IGP Kashmir SP Pani on Handwara encounter: Operation is almost over,final search on.We've recovered 2 bodies of terrorists,their identities being ascertained.The reason for prolonged Op is tough terrain along with heavy civilian population.We've lost 3 CRPF&2 J&K Police personnel pic.twitter.com/ML4GCpALOF— ANI (@ANI) March 3, 2019
पटना में पीएम मोदी: अब उन्होंने भी एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शुरू कर दिया है. कांग्रेस और उसके सहयोगी हमारी सेनाओं का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं? वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं जो हमारे दुश्मनों को फायदा पहुंचा रहे हैं?
#WATCH PM Modi in Patna: Now they have even started asking for proof of the #AirStrike. Why are Congress and its allies demoralizing our forces? Why are they giving statements which are benefiting our enemies? pic.twitter.com/cvSZd1ZBWd— ANI (@ANI) March 3, 2019
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से एक बार फिर ठंड लोगो पर अपना कहर बरसा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाके प्रचंड बर्फबारी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सड़कों पर तीन से पांच फीट ऊंची बर्फ की मोटी परत जमा है. उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं. कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मार्च के पहले हफ्ते में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके भी कांप रहे हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा में एनकाउंटर का तीसरा दिन है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक इरादे नेस्तनाबूद करते कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया गया है.
The encounter between terrorists and security forces in Babagund, Handwara area enters third day. Two CRPF personnel and two Jammu and Kashmir police personnel have lost their lives so far. Operation underway. pic.twitter.com/D5rIaSC2Tw
— ANI (@ANI) March 3, 2019
सुरक्षाबलों के जवानों को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर के दो आतंकियों ढेर कर दिया.