COVID-19: ठाणे में कोविड-19 के 379 नए मामले, नौ लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 379 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,44,950 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 6 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोविड-19 (COVID-19) के 379 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,44,950 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,994 हो गई.

जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.45 फीसदी है.अधिकारी ने बताया कि 2,35,109 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और जिले में स्वस्थ होने की दर 95.98 फीसदी है. उन्होंने बताया कि जिले में 3,847 मरीजों का उपचार चल रहा है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update: भारत में एक दिन में COVID-19 के 18 हजार नए मामले दर्ज, 264 संक्रमितों की हुई मौत

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,423 हो गई. वहीं अब तक संक्रमण से 1,189 मरीजों की मौत हुई है.

Share Now

\