Coronavirus Update: ओडिशा में COVID19 के 3,777 नए मामले दर्ज, 11 मरीजों की मौत

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 3,777 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,894 हो गई जबकि 11 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 616 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

भुवनेश्वर, 12 सितंबर: ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 3,777 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,894 हो गई जबकि 11 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 616 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तीन मरीजों की मौत कटक में, दो की खुर्दा में हुई. इसके अलावा बोलनगीर,जाजपुर, कंधमाल,क्योंझर, नयागढ़, रायगढ़ा में एक-एक मरीजों की मौत महामारी से हुई.

सामने आए 3,777 नए मरीजों में से 2,191 मरीज विभिन्न पृथकवास केंद्रों में मिले जबकि 1,586 मरीजों का पता संपर्क में आए लोगों की जांच से चला. खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 815 नए मामले सामने आए. प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद कटक में 368 मरीज मिले.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले दर्ज, सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल

ओडिशा में अभी 34,163 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,12,062 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि तटीय राज्य में मरने वाले 53 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 23.74 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी जिनमें से 50,979 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\