COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 3,535 नए मामले, 44 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 3,535 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 8,63,061 हो गई. वहीं 44 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,432 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोविड वार्ड (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 16 जून : ओडिशा में कोविड-19 (COVID-19) के 3,535 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 8,63,061 हो गई. वहीं 44 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,432 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मध्य अप्रैल के बाद लगातार दूसरे दिन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 से कम मामले सामने आए हैं. यहां अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,000 से कम है. उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 2,016 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,519 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. यह भी पढ़ें : COVID की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार करेगी 5 हजार हेल्थ अस्टिटेंट तैयार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान

राज्य में सबसे ज्यादा 533 नए मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. राज्य में 47,796 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,11,780 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण दर 6.72 फीसदी है.

ओडिशा में अब तक 1.28 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिनमें से 58,695 नमूनों कीजांच मंगलवार को की गई.

Share Now

\