VIDEO: कानपुर के जिला हॉस्पिटल में काम के समय CMO समेत 34 कर्मचारी और डॉक्टर गायब, डीएम के औचक निरिक्षण में खुली पोल, भटकते रहे मरीज
Credit-(X,@AnuragVerma_SP)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: देश में सरकारी कर्मचारियों  और अधिकारियों का अपनी ड्यूटी से घर वापस जाने का तो समय होता है, लेकिन ऑफिस में समय पर पहुंचने के लिए किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होती. चाहे सरकारी स्कूल हो या फिर हॉस्पिटल. ऐसा ही एक मामला कानपुर के जिला हॉस्पिटल में सामने आया है. जहांपर सुबह ऑफिस के समय के दौरान आधा स्टाफ गायब रहा. इस हॉस्पिटल का औचक निरिक्षण डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया. जहां उन्होंने देखा कि सीएमओ समेत 40 प्रतिशत स्टाफ हॉस्पिटल में मौजूद ही नहीं है.

मरीज और लोग हॉस्पिटल में परेशान होकर घूम रहे है. इसको लेकर उन्होंने मीडिया को जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि जब मैंने यहां का निरिक्षण किया तो सुबह 10 बजकर 20 मिनट के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद नहीं है, जिसका कोई कारण नहीं है. उन्होंने बताया कि इस रजिस्टर में  101 लोगों के नाम है सीएमओ को मिलाकर उसमें से 34 लोग एब्सेंट है. उन्होंने बताया कि जो 10 डॉक्टर यहां तैनात है, उनमें से 5 डॉक्टर एब्सेंट है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @AnuragVerma_SP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: कानपुर के मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने की हाथापाई, डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़

जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत कर्मचारी एब्सेंट

डॉक्टर समेत कर्मचारी भी गायब

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में से 8 में 7 एब्सेंट है. जो रेगुलर कर्मचारी है, उनकी संख्या 43 है, उनमें से 13 लोग एब्सेंट है. उन्होंने बताया कि वन थर्ड स्टाफ यहां एब्सेंट है. इनके जो टीम लीडर होते है सीएमओ वह खुद ही एब्सेंट है.

जो गैर हाजिर है उनका आज का वेतन काटा गया

डीएम ने कहा कि जो आज एब्सेंट है, उनका आज  का वेतन काटा जा रहा है. उन्होंने कहा की अगर दोबारा निरीक्षण में भी यही कर्मचारी गायब मिले तो इन सभी पर विभागी कार्रवाई की जाएगी.