कोरोना के झारखंड में शुक्रवार को 826 नए मरीज पाए गए, वहीं 2 लोगों की मौ हुई हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11314 हो गई है.वहीं 6894 एक्टिव केस के साथ ही राज्य में 4314 लोगों के ठीक होने के साथ ही 106 लोगों की मौत हुई हैं.
कोरोना के झारखंड में 826 नए मरीज पाए गए, 2 की मौत: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार जारी है. दुनिया में अबतक 213 देश इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में तो संक्रमण के मामले सबसे सबसे तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.80 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6,221 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक के कुल आकड़ों की बात करें तो एक करोड़ 74 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
वहीं मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. केरल, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में बरसात हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, कोंकण गोवा, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां अब और तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. जिस रास्ते से पीएम मोदी को गुजरना है, उस पूरे रास्ते की भी बैरेकेडिंग की जा रही है.