हैदराबाद के एक रासायनिक कारखाने में काम करने वाले पीएचडी डिग्रीधारी व्यक्ति ने यहां पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कहा जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति एक साल से ठीक नहीं थी. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. प्रकाश सिंह (55) ने गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित अपने घर में रविवार की रात पत्नी सोनू सिंह (49), बेटी अदिति (21) और बेटे आदित्य (14) की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.
1 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने की राहुल से मुलाकात, मनाने में रहे नाकाम
देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून जोरो पर है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon 2019) के सक्रीय होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रविवार देर रात से ही तेज बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की भी खबर है. जिसके कारण ट्राफिक की समस्या भी लोगों के सामने आ खड़ी हुई है. हालांकि बृहनमुबंई नगर निगम (बीएमसी) पानी को निकालने के काम में लगातार जुटी हुई है. जबकि मुंबई पुलिस भी सड़कों पर उतर कर ट्राफिक को कंट्रोल कर रही है. हालांकि मुबईकरों को मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश के लिए सचेत कर दिया था.
नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून जोरो पर है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon 2019) के सक्रीय होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रविवार देर रात से ही तेज बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की भी खबर है. जिसके कारण ट्राफिक की समस्या भी लोगों के सामने आ खड़ी हुई है. हालांकि बृहनमुबंई नगर निगम (बीएमसी) पानी को निकालने के काम में लगातार जुटी हुई है. जबकि मुंबई पुलिस भी सड़कों पर उतर कर ट्राफिक को कंट्रोल कर रही है. हालांकि मुबईकरों को मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश के लिए सचेत कर दिया था.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया था. वहीं बारिश का लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रेल जहां 15-20 मिनट की देरी से चल रही है तो वहीं हार्बर लाइन 20 से 25 मिनिट जबकि पश्चिम रेल करीब 10 मिनट की देरी से चल रही है.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे अच्छे बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय, द्वारका, अहमदाबाद, भोपाल, जनलपुर, पेंड्रा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी और मुक्ते श्वर से होकर गुजर रही है. इसके अलावा पंजाब से हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार के निचले इलाकों सहित उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम से होते हुए एक ट्रफ रेखा गुजर रही है.