हैदराबाद के एक रासायनिक कारखाने में काम करने वाले पीएचडी डिग्रीधारी व्यक्ति ने यहां पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कहा जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति एक साल से ठीक नहीं थी. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी. प्रकाश सिंह (55) ने गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित अपने घर में रविवार की रात पत्नी सोनू सिंह (49), बेटी अदिति (21) और बेटे आदित्य (14) की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.
कांग्रेस शासित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यहां सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, लेकिन लोकसभा चुनाव में पराजय की त्रासदी झेलने के बावजूद पार्टी की नैया खेवनहार बने रहने के लिए उन्हें मनाने में नाकाम रहे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में सभी मुख्यमंत्रियों की तरफ से कहा कि राहुल के साथ 90 मिनट तक खुलकर बात हुई. सभी ने उनसे कहा कि चुनाव में हार कोई नई बात नहीं है.
सीतापुर. यूपी से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. बता दें की सीतापुर में एक बच्ची के लिए उसकी पढ़ाई ही मुसीबत बन बई. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अच्छी स्टूडेंट होने के चलते उसके भाई ही उससे ईर्ष्या करने लगे. आरोप है कि दो चचेरे भाई करीब दो साल तक सिर्फ इसलिए अपनी बहन का बलात्कार करते रहे ताकि वो पढ़ने में उनके मुकाबले कमजोर हो जाए.
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने नया टाइम टेबल आज 1 जुलाई 2019 से लागू कर दिया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए टाइम टेबल (New Time Table) में कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. कुछ ट्रेनों का समय घटाया गया है. इसके साथ ही बहुत सी नई ट्रेनों का ऐलान रेलवे ने किया है. उत्तरी रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे समेत अधिकतर जोन की ट्रेनों का समय बदल गया है. इसी कड़ी में हम आपको बताना चाहते है कि सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के डाउन और अप ट्रेनों का बदला गया समय.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 33 लोगों की मौत पर शोक जताया. प्रधानमंत्री ने इसे दिल दहला देनी वाली घटना करार देते हुए ट्वीट किया, "हम उन सभी लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हादसे में अपना जीवन खो दिया है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."पीएम मोदी ट्वीट:
शाह ने कहा, "इस घटना के बारे में जानकर और इसमें लोगों की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने चाहने वालों को इस दुर्घटना में खो दिया. केशवन इलाके से किश्तवाड़ शहर जा रही एक बस नियंत्रण से बाहर हो गई और सिरगवाड़ी गांव के पास एक खाई में जा गिरी। इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए.The accident in Jammu and Kashmir's Kishtwar is heart-wrenching. We mourn all those who lost their lives and express condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest.— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019
Extremely saddened to learn about the loss of lives due to a road accident in Kishtwar, Jammu & Kashmir. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones. I pray of the speedy recovery of those injured.— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2019
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हर संभव मानने की कोशिश हो रही है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लें. लेकिन वे अपने इस्तीफे पर अभी भी अड़े हुए है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) देर से ही सही उन्होंने एक ट्विट करके लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर जिम्मेदारी ली हैं. अशोक गहलोत और दूसरी अन्य नेताओं के लाख मनाने के बाद भी राहुल गांधी इस्तीफा वापस लेने को लेकर मान नहीं रहे हैं. उन्होंने अशोक गहलोत के ट्वीट के जवाब में कहा कि वे अपना इस्तीफा नहीं लेंगे.
All Chief Ministers of Congress ruled states will be meeting Hon’ble Congress President Sh. #RahulGandhi today at his residence to show our solidarity. Earlier also we all have stated that we are with Hon’ble CP and we own the responsibility of the 2019 debacle.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019
नई दिल्ली. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में राष्ट्रपति शासन (President's rule in Jammu and Kashmir) की अवधि 6 महीने बढ़ाए जाने के संकल्प को राज्यसभा में पेश किया. जिसके बाद इस विधेयक का एसपी (Samajwadi Party) ने समर्थन किया है. बताना चाहते है कि समाजवादी पार्टी (SP) के राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने राज्यसभा में इसको लेकर घोषणा की. राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने राज्यसभा में कहा कि अब कल राष्ट्रपति शासन की अवधि खत्म हो जाएगी. राज्य में कल चुनाव हो नहीं सकते, ऐसे में सरकार ने ऐसी परिस्थिति पैदा करती है कि राष्ट्रपति शासन के प्रस्ताव को समर्थन करने के सिवाए कोई चारा नहीं है.
Samajwadi Party (SP) leader Ram Gopal Yadav announces in Rajya Sabha that the party will support the extension by 6 months of the President's rule in Jammu & Kashmir which is ending tomorrow pic.twitter.com/o2uACCQcpZ— ANI (@ANI) July 1, 2019
Dn suburban trains are running with 5-7 minutes delay.
Video courtesy: unknown commuter.@m_indicator @RidlrMUM @mumbai_locals @mumbairailusers @drmmumbaicr pic.twitter.com/whStczx6y1— Central Railway (@Central_Railway) July 1, 2019
Maharashtra: Water logging & traffic jam in Navi Mumbai following heavy rains in the city. #MumbaiRains pic.twitter.com/KtlPfy5eOA— ANI (@ANI) July 1, 2019
Trains Update-4 (diversion of trains due to derailment of goods train)
Click the linkhttps://t.co/mIh7aTB0wB@drmmumbaicr @mumbairailusers @mybmc @m_indicator @RidlrMUM— Central Railway (@Central_Railway) July 1, 2019
नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून जोरो पर है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon 2019) के सक्रीय होने के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रविवार देर रात से ही तेज बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की भी खबर है. जिसके कारण ट्राफिक की समस्या भी लोगों के सामने आ खड़ी हुई है. हालांकि बृहनमुबंई नगर निगम (बीएमसी) पानी को निकालने के काम में लगातार जुटी हुई है. जबकि मुंबई पुलिस भी सड़कों पर उतर कर ट्राफिक को कंट्रोल कर रही है. हालांकि मुबईकरों को मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश के लिए सचेत कर दिया था.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जताया था. वहीं बारिश का लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रेल जहां 15-20 मिनट की देरी से चल रही है तो वहीं हार्बर लाइन 20 से 25 मिनिट जबकि पश्चिम रेल करीब 10 मिनट की देरी से चल रही है.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे अच्छे बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय, द्वारका, अहमदाबाद, भोपाल, जनलपुर, पेंड्रा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी और मुक्ते श्वर से होकर गुजर रही है. इसके अलावा पंजाब से हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार के निचले इलाकों सहित उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम से होते हुए एक ट्रफ रेखा गुजर रही है.