कोरोना के नया वायरस और नए सेल को देखते हुए कर्नाटक में कल दोपहर 12 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक धारा 144 कर दिया गया है.
Karnataka: Section 144 to come into effect from 12 noon of 31st December, 2020 to 6 am of 1st January, 2021 in Bengaluru city. #NewYear— ANI (@ANI) December 30, 2020
ब्रिटेन के एक रिपोर्ट के अनुसार यूके में पहली बार दो दिन में 100,000 से अधिक कोरोनो वायरस के मामले पाए गए
हरियाणा के पंचकुला में पटाखों की बिक्री पर रोक 2 जनवरी तक बढ़ा दी गई.
Haryana: Panchkula District Magistrate issues orders banning the sale of crackers till January 2, 2021. #NewYear— ANI (@ANI) December 30, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 223 नए केस पाए गए. वहीं इस मह्मारी से 2 मरीजों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 185 लोग ठीक हुए हैं.
Jharkhand reported 223 new COVID-19 cases, 185 recoveries and 2 deaths today.
The total number of cases now stands at 1,14,873 including 1,12,206 recoveries, 1,027 deaths and 1,640 active cases: State Health Department pic.twitter.com/Y3aSlhgfFY— ANI (@ANI) December 30, 2020
राजस्थान में 5 जनवरी से मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 'किसान बचाओ-देश बचाओ' अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बुधवार को इसके बारे में फैसला लिया गया.
कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 677 नए केस पाए गए, वहीं 21 मरीजों की मौत हुई हैं, राहत की बात है कि इस महामारी से 940 लोग ठीक हुए हैं.
Delhi reports 677 new #COVID19 cases, 940 recoveries and 21 deaths in the last 24 hours, as per Delhi Health Department
Total cases: 6,24,795
Total recoveries: 6,08,434
Death toll: 10,523
Active cases: 5,838 pic.twitter.com/pYmvPqncd8— ANI (@ANI) December 30, 2020
पंजाबी गायक जैजी बी ने सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की. उन्होंने बताया, "मैं रोज प्रदर्शन के वीडियो देखता था. किसान जो सभी का पेट भरता है, उनके लिए हम यहां आए हैं. मेरी सरकार से विनती है कि तीनों कृषि क़ानून वापिस लिए जाएं.
दिल्ली: पंजाबी गायक जैजी बी ने सिंघु बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की।
उन्होंने बताया, "मैं रोज प्रदर्शन के वीडियो देखता था। किसान जो सभी का पेट भरता है, उनके लिए हम यहां आए हैं। मेरी सरकार से विनती है कि तीनों कृषि क़ानून वापिस लिए जाएं।" pic.twitter.com/or2b1m40IC— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020
कोरोना के कर्नाटक में आज 973 नए केस पाए गए, वहीं 7 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 1,217 लोग ठीक हुए हैं .
Karnataka reported 973 new #COVID19 cases, 1,217 discharges and 7 deaths today.
Total cases: 9,18,544
Total discharges: 8,94,834
Death toll: 12,081
Active cases: 11,610 pic.twitter.com/X7tNiTyQF6— ANI (@ANI) December 30, 2020
कोरोना के पुडुचेरी में आज 26 नए केस पाए गए. वहीं इस महामरी से 26 मरीज ठीक भी हुए हैं.
26 new COVID19 cases, 26 recovered cases & no death reported in Puducherry today.
Total number of cases: 38,096
Total active cases: 363
Total recovered cases: 37,100
Death toll: 633 pic.twitter.com/eVmqMEcgzE— ANI (@ANI) December 30, 2020
सरकार ने 2 मांग मान ली हैं। हमारे 2 विषय रह गए हैं- MSP और 3 कृषि क़ानून। इन दोनों विषय पर 4 तारीख को 2 बजे बात होगी। आज बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई : बलविंदर सिंह, अध्यक्ष माझा किसान संघर्ष कमेटी, पंजाब
सरकार ने 2 मांग मान ली हैं। हमारे 2 विषय रह गए हैं- MSP और 3 कृषि क़ानून। इन दोनों विषय पर 4 तारीख को 2 बजे बात होगी। आज बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई : बलविंदर सिंह, अध्यक्ष माझा किसान संघर्ष कमेटी, पंजाब pic.twitter.com/3xK24Dd5GY— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020
नए कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन चालू है, इस आंदोलन का आज 35वां दिन है. आज इसी मुद्दे पर किसान संगठनों और सरकार के बीच एक बार फिर बैठक होने वाली है. देखा जाएगा की क्या इस बैठक के बाद जारी यह गतिरोध आज खत्म हो जाएगा? पंजाब में भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लाखोवाल आज सरकार के साथ वार्ता के लिए जाने वाले किसान नेताओं में शामिल रहेंगे. सरकार के आग्रह पर ही आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों के नेता अगले दौर की वार्ता के लिए राजी हुए हैं.
बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को वामपंथी दल समर्थित अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों के 'राजभवन मार्च' को विफल करार देते हुए कहा कि किसानों ने एक महीने में दूसरी बार विपक्ष को करारा झटका दिया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के किसान राजग सरकार के काम से संतुष्ट हैं, इसलिए कृषि कानूनों के विरुद्ध भारत बंद और राजभवन मार्च जैसे हथकंडे विफल रहे. किसानों ने एक महीने में दूसरी बार विपक्ष को करारा झटका दिया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश पर मौसम ने सर्द रुख अपना लिया है, उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री तक तापमान गिर सकता है. वहीं दिल्ली में 2 डिग्री तक पारा जा सकता है. इसके अलावा आज तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और केरल में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.