हैदराबाद जा रही विस्तारा की फ्लाइट यूके 869 के टेक-ऑफ के बाद पता चला की उसमें कोई तकनीकी खामी आ गई है, जिसके बाद फौरन उस विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. विस्तारा ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.
Vistara की फ्लाइट ने तकनीकी खामी के चलते की मुंबई में लैंडिग, हैदराबाद के लिए भरी थी उड़ान : 30 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब पहली बार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा करेंगे. बता दें कि कश्मीर पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को करतारपुर कॉरिडोर पर अहम बैठक करेंगे. आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब पहली बार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा करेंगे. सेना प्रमुख शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. एनएसए अजीत डोभाल के बाद सेना प्रमुख पहले ऐसे मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं, जो जमीनी स्तर पर सुरक्षा का जायजा लेंगे.
बता दें कि कश्मीर पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को करतारपुर कॉरिडोर पर अहम बैठक करेंगे. टेक्निकल कमेटी की यह बैठक डेरा बाबा नानक में जीरो प्वाइंट पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच होगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इन दिनों सीबीआई की हिरासत में हैं. चिदंबरम के घबराए दिग्गज वकीलों ने उनको सीबीआई हिरासत में रखने की पेशकश तक सुप्रीम कोर्ट में कर डाली, लेकिन फिर भी हासिल कुछ नहीं हुआ.
हालांकि जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इस तरह का माहौल बनाना चाह रहा है कि भारत जम्मू-कश्मीर के लोगों पर जुल्म कर रहा है. पाकिस्तान इसको लेकर दुनियाभर के सामने गुहार लगा रहा है. अब इमरान खान ने अपने मुल्क के लोगों से अपील की है कि वह हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 तक जहां भी हो वहां खड़े हो जाएं.
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) तैयार होने की प्रक्रिया के पूरे होने में अब एक दिन का समय बचा है. 31 अगस्त को एनआरसी का प्रकाशन होना है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी. इस याचिका में शिवकुमार ने ईडी के समन को निरस्त करने की मांग की थी.