समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार को तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए.
अखिलेश ने कहा- कोरोना से निपटने के लिए विधानसभा सत्र बुलाएं : 30 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
30 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) ने जिस कदर कोहराम मचाया है उससे इतना तो साफ है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना को लेकर भारत सहित लगभग सभी देशों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की मानें तो देश में कोविड-19 के कुल 31 हजार 787 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के 22 हजार 928 मरीज एक्टिव हैं.
बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना के 9318 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1388 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. दुसरे पायदान पर गुजरात है जहां कोरोना के 3774 मामले हैं. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली का नंबर आता है जहां कोविड-19 के 3314 मामले हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं अमेरिका में कोरोना का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर 2502 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में 10 लाख 38 हजार 45 लोग हैं. जबकि देश में कोविड-19 की चपेट में आने से 60,853 लोगों की मौत हुई है.